गौवंशों को शीत से बचाना हम सब का कर्तव्य::जिलाधिकारी

राज्य

 

सनत कुमार बुधौलिया के साथ हरिश्चंद्र तिवारी /राजेंद्र पांचाल 

 

उरई ।      जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने ग्राम नुनसाई विकास खण्ड डकोर में स्थित गौशाला में शीत लहर से बचाव  के लिए लाभग 150 गौवंशों के लिए कम्बल वितरण किया गया। इसके साथ ही गाय का चन्दन व पुष्प से पूजन किया गया। गौशाला में नियुक्त 03 केयर टेकर को सम्मान स्वरुप वस्त्र भेंट किये गये तथा और अच्छा कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामवासियों को प्रेरित किया गया कि वह माह में कम से कम एक दिन गौशाला में आये तथा श्रम दान करते हुये गौशाला में साफ-सफाई व अन्य देख-रेख में सहयोग प्रदान करें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) संजय कुमार, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र चौबे, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मनोज अवस्थी, जिला पंचायत राज अधिकारी राम आयोध्या प्रसाद, जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद, खण्ड विकास अधिकारी डकोर, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) डकोर, बाल विकास परियोजना अधिकारी महेवा,प्रधान , शिशुपाल राजपूत प्रधान एंधा,सुरेन्द्र सिंह पल प्रधान गिरथान, ग्राम विकास अधिकारी (नुनसाई) व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *