एम.एस.डी. मेमोरियल महाविद्यालय में ब्लॉक स्तरीय  संगोष्ठी हुई आयोजित

राज्य

सनत कुमार बुधौलिया के साथ हरिश्चंद्र तिवारी लौना/

कोंच ।           नदीगांव ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम तीतरा में शिक्षकों, ग्राम प्रधानों, और एसएमसी अध्यक्षों की ब्लॉक स्तरीय शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी का आयोजन  एमएसडी महाविद्यालय, तीतरा में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक शिवप्रसाद निरंजन ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विधायक  मूलचंद्र निरंजन ने शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय पर जोर देते हुए कहा कि सबके सामूहिक प्रयासों से ही शिक्षा व्यवस्था में उत्थान संभव है।  मंच पर एसडीएम कोंच सुश्री ज्योति सिंह जी, तहसीलदार कोंच  जितेंद्र पटेल जी, खंड शिक्षा अधिकारी नदीगांव  दिग्विजय सिंह जी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा  सुनील शर्मा , युवा नेता  विकास पटेल जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम लगभग चार घंटे चला। इस अवसर पर खंड  शिक्षा अधिकारी द्वारा 09 नवंबर को आयोजित ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 125 बच्चों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।  प्राथमिक वर्ग में वैष्णवी, सृष्टि, भरत, नंदिनी तथा जूनियर वर्ग में नैन्सी, प्रियांशु, वंदना और रेशमा अग्रणी रहे। अंत में कार्यक्रम में पधारे ग्राम प्रधानों और एसएमसी अध्यक्षों को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। विषय वक्ता के रूप में शिक्षक अभिषेक गोस्वामी हर्षवर्धन ने सभी विषयों से श्रोताओं का परिचय कराया और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी के जनसप्ताह पर आयोजित कार्यक्रम में उनके जीवन वृत्त पर भी प्रकाश डाला। प्रमोद गुप्ता एआरपी ने प्रधान एवं प्रबंध समिति संगोष्ठी के उद्देश्यों पर चर्चा की। एसआरजी नितिन आनंद पाल जी ने बालिका शिक्षा एवं प्री प्राइमरी शिक्षा पर प्रकाश डाला।  स्पेशल एजुकेटर नीरज पांचाल जी ने दिव्यांग बच्चों को अतिथियों के हाथों से विशेष किट का वितरण कराया।                   कार्यक्रम में यूपीपीएसएस ब्लॉक अध्यक्ष ओम प्रकाश पटेल, आरएसएम ब्लॉक अध्यक्ष   विनय मिश्रा , यूपीपीसीएस ब्लॉक अध्यक्ष रामानुग्रह जी, एआरपी प्रमोद गुप्ता, एआरपी दिनेश प्रताप सिंह, संजय सिंघाल जी, प्रेम नारायण सिंह जी, वेद प्रकाश निरंजन, रामराजा सिंह जादौन मंत्री, अभिषेक निरंजन मंत्री, राजेंद्र भारद्वाज, राजकिशोर पटेल, प्रेमचंद्र निरंजन, महेश निरंजन, त्रिभुवन नारायण सिंह संचालक, पवन सोनी, साकेत सेठ, आशीष गुप्ता, राजा भइया, रवि चौबे, दीप्ति गुप्ता, मंजू शर्मा, मीरा देवी, हेमा पटेल के साथ ही बीआरसी स्टाफ में अक्षय, अजय खरे, विवेक द्विवेदी, प्रवेश कुमार, अतुल कांत द्विवेदी, भगवान दास, दीपक सिंह, गिरजेश सहित लगभग दो सैकड़ा अध्यापक, ग्राम प्रधान, एसएमसी अध्यक्ष एवं लगभग दो सैकड़ा बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *