इंदल प्रसाद खटीक
डुमरतराई,। रायपुर में स्थित आर बी सैलून में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की कड़ी में महिलाओं को ब्यूटी पार्लर का कोर्स सिखाया जा रहा है।
मेकअप के कोर्स में प्रतिभागियों ने अपने मॉडल को थीम के हिसाब से बखूबी तैयार कर प्रस्तुत किया गया।
सबसे अच्छे तैयार मॉडल को आर बी सैलून की संचालिका कु. रीना बारले द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सर्टिफिकेट्स प्रदान किया गया।
श्रीमति खुशबू दाहिया, सुकन्या, प्रीती, रिया, लक्ष्मी, उमा, मेनका, गीतांजलि, कविता और मधु इन प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मान किया गया साथ ही 2025 में बाकी के कोर्स के लिए भी संचालिका रीना बारले के द्वारा टिप्स दी गई |