सनत कुमार बुधौलिया की रिपोर्ट
कोंच। पं. रामस्वरूप रावत मेमोरियल इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आरम्भ क्रिकेट टूर्नामेंट के धमाके के साथ शुरू हुआ। इस आयोजन के मुख्य अतिथि डॉ संजीव निरंजन ने फीता काट कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। डॉ. निरंजन ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेलकूद भी जरूरी हैं, इनसे शारीरिक और मानसिक विकास होता है। छात्र-छात्राओं को प्रतिभा प्रदर्शित कर आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होता है।
पं. रामस्वरूप रावत मेमोरियल इंटर कॉलेज में सोमवार से वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। बतौर मुख्य अतिथि डॉ. संजीव निरंजन, और विशिष्ट अतिथि भाविप के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र निगम, प्रह्लाद कौशल, कॉलेज के प्रबंधक विजय रावत, अध्यक्ष राममोहन तिवारी, अमरेंद्र दुवे मौजूद रहे। अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। प्रबंधक विजय रावत ने आभार जताते हुए कहा कि उनका हमेशा से प्रयास रहता है कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं में छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए समुचित मंच दिया जा सके। प्रतियोगिताओं के पहले दिन मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के मैदान में कक्षा 8 और 9 एवं कक्षा 11 और 12 के छात्रों की टीमों के बीच क्रिकेट मैच खेले गए। पहले मैच में कक्षा 9 की टीम ने कक्षा 8 की टीम को पराजित किया। दूसरे मैच में कक्षा 11 की टीम ने रोमांचक मुकाबले में 3 रनों से कक्षा 12 की टीम को हराया। कक्षा 11 की टीम के कप्तान निखिल पटेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया और 10 ओवरों में 103 रन बनाए। जिसमें अंजनी गौतम ने 37, ध्रुव पटेल ने 34, राम गुप्ता ने 12 रन बनाए। व कक्षा 12 की टीम के गेंदबाज रोहन सिंह ने 3 व अनिल ने 2 विकेट लिए। और बल्लेबाजी करते हुए कक्षा 12 की टीम महज 100 रन पर ही ऑल आउट हो गई और 3 रन से मैच हार गई। अंजनी गौतम ने 37 रन बनाकर 1 विकेट लेने पर ऑफ द मैच चुना गया।
कक्षा 8 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 6 ओवरों में 27 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कक्षा 9 के गेंदबाज रोहन सिंह ने 4 व हर्ष पाठक ने 2 विकेट लिए। इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए कक्षा 9 के खिलाड़ियों ने 5 ओवर में ही 28 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। मैच में 4 विकेट व 3 रन बनाकर नॉट आउट रहे रोहन सिंह को मैन ऑफ द मैंच चुना गया। अंपायर की भूमिका साहब सिंह यादव और सचिन झा ने निभाई। बृजेंद्र झा और अशोक शर्मा स्कोरर रहे। रामदास और संतराम की पिच बनाने में अहम भूमिका रही। शिक्षक अमित तिवारी, पुनीत निरंजन, प्रमेंद्र उपाध्याय, मोहन प्रमोद आदि व्यवस्थाओं में रहे।