खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना चाहिए : भोलाराम साहू
राजनांदगांव। जिले के ग्राम पंचायत करेठी में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खुज्जी विधायक भोलाराम साहू ने कहा की खिलाड़ियों को खेल भावना से प्रेरित होकर खेलना चाहिए। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। अगर शरीर और मन दोनों संतुलित हो तो खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन करता है। विधायक भोलाराम साहू ने विजेता खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम मे वरिष्ठ कांग्रेसी गिरधारी लाल साहू, छुरिया की पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा, मनोज सिन्हा, सम्मिलित हुए। इस दौरान शिक्षक शिक्षिकाएं सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के साथ ही ग्रामीण जन मौजूद रहे।