बसंत पंचमी स्नान पर्व को लेकर प्रशासन अलर्ट ,पंचनद संगम पर सुरक्षा प्रबंधों का लिया जायजा

Blog

 

   पंचनद न्यूज़ से विजय द्विवेदी

जगम्मनपुर, जालौन। बसंत पंचमी पर्व पर पंचनद संगम में होने वाले स्नान को लेकर प्रशासन ने सतर्कता बरतरते हुए स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया।
ज्ञात हो कि वर्तमान में पूरा देश प्रयागराज के महाकुंभ में अमृत स्नान को लेकर उतावला है। करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ प्रयागराज संगम की ओर रवाना हो चुकी है लेकिन गत 29 जनवरी मौनी अमावस्या में शाही स्नान से पूर्व हुए हादसे से प्रयागराज की ओर जाने वाले तमाम श्रद्धालुओं के पैर अचानक ठिठक गए हैं और वह पशोपेश में है कि अब महाकुंभ अमृत स्नान करने को प्रयागराज त्रिवेणी संगम पर जाएं अथवा अपने आसपास की किसी पवित्र नदी में ही अमृत स्नान की कल्पना कर डुबकी मार ले, इसी के चलते बुंदेलखंड सहित इटावा , औरैया , भिंड जनपद के प्रसिद्ध संगम स्थल पंचनद जहां यमुना में पवित्र चंबल ,सिंध ,क्वांरी ,पहूज नदी का समागम होता है इस पवित्र संगम स्थल को पुराणों में सुदर्शन तीर्थ के रूप में मान्यता है इस पवित्र संगम स्थल पर ही महाकुंभ के अमृत स्नान करने वालों की बड़ी संख्या जुटने की संभावना है। जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पांडे के निर्देश पर उप जिलाधिकारी माधौगढ़ मनोज कुमार सिंह , राम सिंह क्षेत्राधिकारी, सिद्धार्थ यादव खंड विकास अधिकारी, रामपुर संजीव कटियार थानाध्यक्ष रामपुरा, हर्षवर्धन त्रिपाठी उप निरीक्षक ने पंचनद संगम का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा के बंदोबस्त का जायजा लिया। उपजिलाधिकारी ने संगम स्नान के अवसर पर नाविकों की टोली वह नदी में बैरिकेटिंग के पुख्ता इंतजाम के साथ स्नानार्थियों की सुरक्षा करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *