विष्णु चंसोलिया की रिपोर्ट
उरई। आटा देर शाम आटा अकोडी रोड पर एक हॉस्पिटल के सामने एक महिला का शव पड़ा मिला। शव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए। महिला की किसी धारदार हथियार से हत्या की गई है।महिला के पति ने गांव के ही एक युवक पर आरोप लगाया आटा कसवा निवासी दिना यादव की पत्नी उर्मिला 50 वर्ष खेतों से कटाई कर कर अपने घर जा रही थी तभी गांव के ही एक युवक ने धारदार हथियार से हत्या कर दी मृतक के पति ने बताया गांव के ही जितेन्द काफी सालों से मेरी पत्नी को परेशान करता था। हत्या की खबर जैसे ही कसवा में लगी तो लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई सूत्रों की माने तो महिला की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण हुई है।मृतका के सात बच्चे हें। घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी कालपी डॉ देवेन्द्र पचौरी ने बताया कि पुलिस ने अभियुक्त को आला कतल सहित गिरफ्तार कर लिया है।