संतोष कुमार सोनी के साथ सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बांदा।दूध बेच कर अपने घर जा रहे बाइक सवार को चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसकी मौके पर मौत हो गई । तहसील नरैनी क्षेत्र के अंतर्गत थाना गिरवा क्षेत्र के अंतर्गत घटना घटी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार तहसील नरैनी क्षेत्र के अंतर्गत गिरवा थाना के अंतर्गत घटना हुई जिसकी रिपोर्ट दर्ज हुई।
कोतवाली नगर बांदा के मोहल्ला शंकर नगर निवासी लखना उर्फ लखन लाल ने गिरवा पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि 26 मार्च को शाम साढ़े चार बजे मेरा सगा भांजा कृष्णकांत उर्फ लाला साहू पुत्र राजाराम निवासी मनीपुर दूध बेचकर बाइक से अपने गांव मनीपुर जा रहा था बड़ोखर पेट्रोल पंप के पास स्कार्पियो गाड़ी ने बाइक सवार के पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया जिसमे भांजे को घटना स्थल पर मौत हो गई । मामा की तहरीर पर गिरवा पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।