बबिता वर्मा की रिपोर्ट
रायबरेली। नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम चतुर पुर की रहने वाली आशू उम्र लगभग 17 वर्ष पुत्री राम बाबू सिंह ने थाने में तहरीर दी कि गांव के ही जबर सिंह पुत्र राम प्रताप सिंह, सुनील व मनीष पुत्र गण जबर सिंह, जबर सिंह की पत्नी नाम अज्ञात आदि लोगों ने उसे भद्दी भद्दी गालियां देने लगे और मारने लगे। प्रार्थिनी के पिता राम बाबू, माता बबुला छुड़ाने आई तो उन्हें भी लाठी डंडों से बुरी तरह मारा पीटा जिसमें सभी को गम्भीर चोटें आई हैं।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नसीरा बाद में घायलों का इलाज चल रहा है। ड्यूटी पर मौजूद डॉ. रमेश वर्मा ने सिर में गम्भीर चोटें आई हैं, इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष राम लखन पटेल ने बताया कि आईपीसी की धारा 323, 504, 506, 452 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज करके त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया गया है।