फाजिल शेख की रिपोर्ट
बांदा जनपद के नरैनी क्षेत्र के पू०म०वि०महोतरा में परिचारक पद पर कार्यरत ऋषभ गुप्ता के द्वारा की जा रही अनियमिताओं को लेकर अध्यापकों ने संबंधित विभाग के बरिष्ट अधिकारियों से लिखित शिकायत दर्ज कराई थी जिसपर बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर जांच हुई और जांच में ऋषभ गुप्ता दोषी पाए गए जिसपर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कार्यवाही करते हुए अपने पत्र संख्या 18204-09/2023-24दिंनाक 21/12/23 में खंड शिक्षा अधिकारी नरैनी को आदेशित किया की वह ऋषभ गुप्ता परिचारक पू०म०वि०महोतरा क्षेत्र नरैनी को कार्यमुक्त करना सुनिश्चित करें।