अन्तर्राज्यीय अवैध गांजा गिरोह का पर्दाफाश कर, 03 करोड़ के अवैध सूखे गांजे के साथ 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में पाई बड़ी कामयाबी
आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा।आज बांदा पुलिस को पुलिस क्षेत्राधिकारी नरैनी नितिन के बाद अंम्बुजा त्रिवेदी के द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी नरैनी का कार्यभार संभालते ही बड़ी कामयाबी हासिल हुई हैं अंम्बुजा त्रिवेदी पुलिस क्षेत्राधिकारी ने सिद्ध कर दिया की उनके कप्तान का उन्हें नरैनी सर्किल भेजने का निर्णय कितना सही था जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पुलिस लाइन में पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता कर घटना की जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन व पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी नरैनी अम्बुजा त्रिवेदी के निकट पर्यवेक्षण में थाना गिरवां व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय अवैध गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
आपको विशेष जानकारी देते हुए यह भी बता दें।अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 03 करोड़ रुपये कीमत का अवैध गांजा बरामद हुआ है। गौरतलब हो कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग थाना गिरवां क्षेत्र के ग्राम पतौरा मोड़ के पास अवैध मादक पदार्थ लिए हुए हैं तथा उसकी बिक्री करने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर छापेमारी कर 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 03 करोड़ रुपये का 620 किलोग्राम अवैध सूखा गांजा बरामद हुआ है। अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ में पता चला कि मुख्य अभियुक्त अरुण व मनीष उड़ीसा से बिहार व मध्य प्रदेश के रास्ते से अवैध सूखे गांजे की खेप लाते हैं तथा प्रदीप, नागेन्द्र, नत्थू यादव व उसका लड़का मंगल यादव द्वारा बांदा और आसपास के जनपदों में इसकी बिक्री की जाती थी। उपरोक्त 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा वांछित अभियुक्त मंगल यादव की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। अभियुक्त द्वारा बरामदगी की बात करे।
जिसमें 620 किलोग्राम अवैध सूखा गांजा, 01 डीसीएम आयशर ट्रक अवैध गांजे के परिवहन में प्रयुक्त, 01 बोलेरो अवैध गांजे के परिवहन में प्रयुक्त, 05 अदद् मोबाइल फोन
गिरफ्तार अभियुक्त की बात करें
अरुण उर्फ पवन शिवहरे पुत्र श्याम लाल निवासी बिहार थोक कस्बा व थाना बबेरु जनपद बांदा।मुख्य अभियुक्त मुनेश उर्फ मनीष पाल पुत्र निर्भय पाल निवासी बरुआपुरा थाना रक्सा जनपद झांसी
नत्थू यादव पुत्र रामआसरे यादव निवासी मवई बुजुर्ग थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा ।
. नागेन्द्र सिंह पुत्र मोती सिंह निवासी मौरेना थाना गभाना जनपद अलीगढ़ ।
प्रदीप कुमार नाई पुत्र विनोद कुमार नाई निवासी इटौरा थाना मझगवां जनपद हमीरपुर।
वांछित अभियुक्त-
मंगल यादव पुत्र नत्थू यादव निवासी मवई थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा।
ज्ञात हो इसके पहले भी कई बार अबैध गांजे की खेपें पुलिस द्वारा पकड़ी गई किन्तु इनका यह अबैध कारोबार बदस्तूर जारी है आखिर आबकारी विभाग क्या नींद की गोलियां खाकर कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है जो काम उसका है उस पुलिस विभाग को करना पड़रहा है जिसके कंधों में जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने का गुरूत्व भार भी है आज जनपद मुख्यालय से लेकर ग्रामीण अंचलों तक अबैध मादक पदार्थों की थोक एवं फुटकर बिक्री का कार्य अपने चरम पर है जिसके पल पल की जानकारी आबकारी विभाग को है किन्तु वह मूकदर्शक की भूमिका में बना हुआ है और यदा-कदा पुलिस ही अपने मुखबिर तंत्र के जरिए इन पर अपना शिकंजा कसने में कामयाब हो जाती है अगर आबकारी विभाग जाग जाए और पुलिस का सहयोग करें तो जिला अबैध मादक पदार्थों की विक्री से और आज की युवा पीढ़ी नशे की आगोश में जाने से बच सकती है किन्तु ऐसा होगा इसमें संदेह है।