सीएम के दरबार में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला

अपराध

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट

बांदा। देश व प्रदेश की भाजपा सरकार में जहां लोगों को राष्ट्रप्रेम और राष्ट्रभक्ति की सीख दी जाती है तो वहीं वामपंथी मानसिकता के अधिकारियो द्वारा खुलेआम लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करते हुए भारतीय ध्वज का अपमान किया जाता है। जलसंस्थान परिसर में अधिकारियेां की लापरवाही या गैर जिम्मेदाराना तरीके से कई दिनों तक फंटी में झुका हुआ लटका रहा राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है। न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित आला अधिकारियों को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।
सीएम के भेजे पत्र में न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष अंशू गुप्ता ने बताया कहा है कि पूरे भारतवर्ष की शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे झण्डे का अधिशाषी अभियंता जलसंस्थान के कार्यालय में खुलेआम कई दिनों तक अपमान होता रहा है। सबसे बड़ी हैरानी की बात तो यह है कि कई दिनों तक भारतीय ध्वज झुका रहा और किसी भी अधिकारी की निगाह इस झण्डे पर नहीं पड़ी। इस पूरे मामले के जिम्मेदार अधिशाषी अभियंता राजेश श्रीवास्तव व कैम्पास के इंचार्ज अवर अभियंता पवन कुमार के सामने खुलेआम भारतीय ध्वज का अपमान होता रहा और ये मूक दर्शक बने रहे। जब मामला मीडिया की सुखिर्यों में आया तो इन जिम्मेदार अधिकारियों ने पहले तो अपनी नाकामी को छिपाने के लिए आनन-फानन में भारतीय ध्वज हो पहले उतरवा दिया और पूरे मामला कार्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद होने के बाद फुटेज को भी डिलीट कर दिया। इनके इस कृत्य से आमजन की भावनाओं को ठेस पहंुची है। श्री गुप्ता ने ध्वज के अपमान के दोषी दो अधिकारियेां पर कार्यवाही की मांग मुख्यमंत्री से की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *