जाल साजी करके मेरे पति को ले गए परदेस किसी अनहोनी की आशंका जिम्मेदार झाड़ रहे हैं पलडा

अपराध

,
आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट

बांदा/मोहल्ला खाई पार बांदा निवासी जनपद बांदा भूरा पहलवान पुत्र चुना प्रजापति व भानु पुत्र रामचरन श्री राम पुत्र छोटू खेमू पुत्र बुधवा इन लोगों ने 2 माह पहले मेरे पति रामदास पुत्र स्व. मखलू कुशवाहा को ईट पथाई के लिए गौध जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश लेकर गए थे और ले जाने वाले सभी लोग घर वापस आ गए हैं पर मेरे पति को वापस यह लोग नहीं लेकर आए मेरे पूछने पर उत्तेजित हो जाते हैं कहते हैं तुम्हारा पति वहां से चला आया है इन लोगों ने मेरे पति रामदास पुत्र स्वर्गीय मखलू कुशवाहा के साथ क्या किया या फिर मेरे पति इनकी किसी साजिश के शिकार हुए उक्त लोगों ने मुझे अबला नारी को कुछ भी बताने को तैयार नहीं तब मैंने पूर्व में दिनांक 21-11-2023 को थाना कोतवाली नगर पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था पर नगर कोतवाली पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की नगर कोतवाली पुलिस बांदा ने उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध न जाने क्यों किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही नहीं कर रहे हैं अगर मेरे पति के साथ किसी भी प्रकार की घटना या दुर्घटना हुई होगी उसके जिम्मेदार यही लोग होंगे मैं मजबूर अबला नारी जनपद बांदा के उच्च अधिकारियों से प्रार्थना करती हूं कि मेरे पति को इन लोगों से मुक्त कराने की कृपा करें ।
प्राथिया कल्ली देवी पति रामदास कुशवाहा निवासी ग्राम चौसठ जोगनी मंदिर के पीछे श्मशान घाट रोड खाई पार शहर जिला बांदा थाना कोतवाली नगर जिला बांदा मोबाइल नंबर 9532048 297 दूसरा 6387 714 746ने जिले के बरिष्ट अधिकारियों का इस घटनाक्रम की तरफ ध्यान आकर्षित कराते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *