सन्तोष कुमार सोनी के साथसुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट–
विगत दिनों विशाली पुत्र छंगू केवट उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम विदुवापुरवा कस्बा करतल से सब्जी आदि खरीद कर रात्रि लगभग 8:30 बजे अपने साथी के साथ बाइक से घर जा रहा था और जैसे ही ग्राम रगौली भटपुरा के प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंचा तभी अनियंत्रित बाइक ग्राम पंचायत द्वारा लगाये गये लोहे के बोर्ड से टकरा गयी जिससे उसका सर लोहे के इंगल से टकराने से सर में गम्भीर चोट हो गयी जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा परिजनों के साथ साथ पुलिस को दी गयी मौके पर पहुंचे लोगों की मदद से निजी वाहन द्वारा समुचित इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरैनी ले जाया जा रहा था जिसकी रास्ते में मौत हो गयी! मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया! स्थानीय पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर शव विच्छेदन हेतु रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा भेजा!विशाली अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था जो अविवाहित था और मजदूरी करके परिवार की मदद करता था!!