संतोष कुमार सोनी के साथ सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बांदा। अतर्रा कस्बे के लाल थोक निवासी एक पिता ने थाना अतर्रा में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को प्रांशू पाण्डेय पुत्र स्व० अरबिन्द पाण्डेय निवासी आरोपी ओरन कस्बा तहसील अतर्रा दिनांक 13 मार्च 2024 को दोपहर करीब 4 बजे बहला फुसला कर कहीं ले गया है उसकी पुत्री घर में रखे जेवर व नगदी रुपये भी साथ में ले गयी है। प्रांशू पाण्डेय अपराधी किस्म का ब्यक्ति है जो उसकी बेटी के साथ कोई भी अप्रिय घटना कारित कर सकता है। पिता ने पुलिस से प्रांशू के कब्जे से बेटी को मुक्त कराने की मांग की है। पुलिस ने प्राथमि की दर्ज कर नाबालिक की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित पिता के तहरीर पर थाना कोतवाली में प्राथमिक दर्ज हुई है तथा जांच करते हुए पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी।