जसपुरा में पीजेएस पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव धूमधाम से संपन्न नन्हे-मुन्ने बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन

Blog

 

सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।
पैलानी /बांदा। कस्बा जसपुरा स्थित पीजेएस पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय परिसर बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों से गुलजार रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।उत्सव के दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने नृत्य, नाटक, भाषण एवं गीतों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत नशा मुक्ति पर आधारित नाटक ने उपस्थित लोगों को सामाजिक संदेश दिया और खूब सराहना बटोरी। वहीं बच्चों ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रवीण सिंह बुंदेल (यूथ अध्यक्ष, बुंदेलखंड फाउंडेशन), साहिब सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष, जसपुरा, दीपक कुमार गुप्ता भाजपा समर्थक मंच प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह पत्रकार छोटा प्रसाद उर्फ तोप सिंह पूर्व प्रधान एडवोकेट धनंजय सिंह, डॉ. आनंद प्रजापति, भाजपा नेता राज बहादुर सिंह उर्फ राजू प्रधान जिला पंचायत सदस्य गया प्रसाद निषाद तथा अंशू (चीफ ब्यूरो, भारत कनेक्ट) डॉ आदित्य सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपक सिंह के द्वारा किया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य जय नारायण सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक बलवीर सिंह, दीपक द्विवेदी, प्रशांत सिंह एवं शिक्षिकाएं पूजा सिंह, मनीषा, गौरा, पूजा शर्मा, काजल सिंह, रेनू, रचिता सिंह, क्षमा सिंह का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने बच्चों को कार्यक्रम के लिए तैयार किया।
कार्यक्रम का संचालन दीपक सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर पप्पू सिंह, जयकरण सिंह परिहार, श्रीकांत तिवारी, महेंद्र पांडे, जितेंद्र मिश्रा, नवल प्रजापति सहित क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य नागरिक एवं अभिभावक उपस्थित रहे। अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षता कर रहे रंजीत प्रसाद त्रिपाठी (सेवानिवृत्त शिक्षक) ने सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन पर विद्यालय परिवार को बधाई दी और कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *