शिव शर्मा के साथ रामेश्वर यादव की रिपोर्ट
मोहला 24 जनवरी 2026। जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में लोकसभा सांसद, राजनांदगांव श्री संतोष पांडेय 26 जनवरी को सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।
मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण एवं संदेश वाचन किया जाएगा। समारोह में मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, हर्ष फायर एवं परेड का मार्च पास्ट, शहीद परिवारों का सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभागीय झांकियों का प्रस्तुतिकरण एवं पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
