अनिल सक्सेना की रिपोर्ट
महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम, द्वितीय, तृतीय इकाई के सामान्य कार्यक्रम के अंतर्गत एवं समस्त महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर प्राचार्य प्रोफेसर दीपाली गुप्ता की संरक्षकता में समारोहिका डॉक्टर सबीहा रहमानी के द्वारा शपथ करवायी गई ।
इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय के प्रवक्तागण व महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा । कल दिनांक 25/01/2026 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सामान्य कार्यक्रम के अंतर्गत रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में प्रात: 10 : 00 से एक दिवसीय द्वितीय शिविर का आयोजन किया जायेगा । जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण और स्लोगन, पोस्टर प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण भी होंगे ।
