पांच दिवसीय क्रिकेट मैच का समापन समारोह में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णो

Blog

 

रामेश्वर यादव की रिपोर्ट

जिला राजनांदगांव के तहसील छुरिया विकास खण्ड छुरिया जनपद पंचायत छुरिया क्षेत्र ग्राम पंचायत घोठिया मे पांच दिवसीय क्रिकेट मैच का समापन समारोह में शामिल जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णो जी जिला पंचायत सदस्य बीरम रामकुमार मंडावी सभापति और गैंदा टोला भाजपा मंडल अध्यक्ष खिलेशवर साहु और ग्राम पंचायत घोठिया के सरपंच महोदय सुनिता सिन्हा पंच गण पारस सिन्हा ओमकार पटेल उप सरपंच डोमन सलामे नेम बाई समस्त पंच गण और समस्त ग्रामवासी घोठिया और आसपास आऐ अतिथि गण उपस्थित होकर फाइनल मैच का आनन्द लिया फाइनल मैच घोठिया और सेमरबानधा के बीच रोमांचक मैच देखने को मिला जिसमें घोठिया विजय प्राप्त किया जिसमें प्रथम ईनाम ग्राम पंचायत घोठिया के सरपंच महोदय और महेश कुमार मंडावी बीस हजार रुपए इनाम दिया गया और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णो के द्वारा पांच लाख रुपए का सीसी रोड़ निर्माण कार्य का घोषणा किऐ समस्त ग्रामवासी बहुत खुश हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *