रामेश्वर यादव की रिपोर्ट
जिला राजनांदगांव के तहसील छुरिया विकास खण्ड छुरिया जनपद पंचायत छुरिया क्षेत्र ग्राम पंचायत घोठिया मे पांच दिवसीय क्रिकेट मैच का समापन समारोह में शामिल जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णो जी जिला पंचायत सदस्य बीरम रामकुमार मंडावी सभापति और गैंदा टोला भाजपा मंडल अध्यक्ष खिलेशवर साहु और ग्राम पंचायत घोठिया के सरपंच महोदय सुनिता सिन्हा पंच गण पारस सिन्हा ओमकार पटेल उप सरपंच डोमन सलामे नेम बाई समस्त पंच गण और समस्त ग्रामवासी घोठिया और आसपास आऐ अतिथि गण उपस्थित होकर फाइनल मैच का आनन्द लिया फाइनल मैच घोठिया और सेमरबानधा के बीच रोमांचक मैच देखने को मिला जिसमें घोठिया विजय प्राप्त किया जिसमें प्रथम ईनाम ग्राम पंचायत घोठिया के सरपंच महोदय और महेश कुमार मंडावी बीस हजार रुपए इनाम दिया गया और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णो के द्वारा पांच लाख रुपए का सीसी रोड़ निर्माण कार्य का घोषणा किऐ समस्त ग्रामवासी बहुत खुश हुआ
