सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार के मिशन रोजगार के तहत हजारों युवाओं को नौकरी मिल रही है और बांदा में पिछले एक वर्ष में आयोजित कराए गए 52 रोजगार मेलों में 5399 युवाओं को 30 अलग-अलग कंपनियों में नौकरी है। वही सेवायोजन की वेबसाइट में 11474 युवाओं ने पंजीकरण कराया है। और युवाओं को नौकरी मिले इसको लेकर लगातार रोजगार मेलों का आयोजन करवाया जा रहा है।
*30 अलग-अलग कंपनियों में मिली हजारों युवाओं को नौकरी*
बांदा में पिछले 1 साल में 30 अलग-अलग कंपनियों में 5399 युवाओं को नौकरी मिली है। और यह रोजगार मेला ऑनलाइन होता है जिसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को rojgarsangam.gov.in वेबसाइट में जाकर पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है और फिर अलग-अलग प्राइवेट कंपनियां अपनी जरूरत के अनुसार डिमांड डालते हैं। और उसके बाद सेवायोजन विभाग के द्वारा शिक्षा व रुचि के अनुरूप पंजीकृत अभ्यर्थियों को रोजगार मेले में प्रतिभा करने के लिए बुलाते हैं। और फिर उनका साक्षात्कार कराकर उन्हें नौकरी दिलाई जाती है।
*युवाओं को मिले रोजगार इसके लिए लगातार आयोजित कराए जा रहे हैं रोजगार मेले*
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक वकील अहमद अंसारी ने बताया कि रोजगार मेले में हम प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों को बुलाते हैं। और युवाओं को रोजगार देने का अवसर देते हैं। और इसको लेकर स्कूल और कॉलेज के माध्यम से बच्चों को जानकारी दी जाती है। और जिन लोगों ने हमारे विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कर रखा है उनको हम फोन के जरिए जानकारी देते हैं। और जब कभी रोजगार मेले आयोजन किये जाते है। तो 500 से 1000 बच्चों को फोन कर जानकारी दी जाती है। जिसके बाद बच्चे रोजगार मेरे में प्रतिभाग करते हैं और उनका साक्षात्कार होता है। और फिर उन्हें नौकरी मिलती है और पिछले 1 वर्ष में बांदा में हजारों बच्चों को नौकरी पाने का अवसर मिला है। और लगातार हमारा प्रयास है कि यहां के बच्चों को नौकरी दिलाई जा सके।
