सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बांदा-तिंदवारी थाना क्षेत्र में घटित हुए एक दर्दनाक हादसे मे जीजा साली की मौत हो गई।तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार जीजा साली को जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार हादसा तिंदवारी कस्बे में उस समय कारित हुआ जब रोहित यादव अपनी साली शांती को बाइक में बैठाकर उसके गांव दुरई माफी बिसंडा छोड़ने जा रहा था तभी आ रहे ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी जिससे दोनों घायल हो गए।शांती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रोहित की मौत अस्पताल में हुई।मिली जानकारी के अनुसार रोहित यादव 20 वर्ष पुत्र शिवकरन यादव निवासी भुजरख गांव व शांती 18 वर्ष पुत्री हरि प्रसाद निवासी दुरई माफी बिसंडा की बतायी जा रही है।मौके पर पहुची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मर्चरी में रखवा दिया है।पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही कर रही है।
———————–
