मुकेश सक्सेना की रिपोर्ट
मुकेश सक्सेना की रिपोर्ट
उरई। जिला प्रोबेशन अधिकारी निशान्त पाण्डेय ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्य श्रीमती अर्चना पटेल जी द्वारा दिनांक 09.01.2026 को जनपद जालौन में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
मा० सदस्य महोदया के जनपद में महिला जन-सुनवाई के दौरान महिला थानाध्यक्षो एवं सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों से विगत तीन माह तक की महिला उत्पीड़न की घटनाओं की जनसुनवाई एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करेगी।
महिला जनसुनवाई के दौरान माननीय सदस्य द्वारा महिला थानाध्यक्षों एवं सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों के साथ विगत समय की महिला उत्पीड़न से जुड़ी घटनाओं की समीक्षा भी की जाएगी। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि सभी महिला थानाध्यक्षों एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे दिनांक 09 जनवरी 2026 को पूर्वाह्न 11:00 बजे विकास भवन सभागार में माननीय सदस्य महोदया के समक्ष आवश्यक सूचनाओं सहित समय से उपस्थित रहें।
