कलेक्टर ने अद्र्धवार्षिक परीक्षा में कम परिणाम वाले स्कूलों का किया दौरा*

Blog

      शिव शर्मा की रिपोर्ट

राजनांदगांव 08 जनवरी 2026। कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव ने ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता को परखने तथा अद्र्धवार्षिक परीक्षा में कम परिणाम वाले राजनांदगांव विकासखंड के हायर सेकेण्ड्री स्कूल बोरी और भेड़ीकला का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव ने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पढ़ाई का कार्य बहुत आसान कार्य है। पढ़ाई करने के लिए बहुत विकल्प है। कोई भी कार्य कठिन नहीं होता है। दृढ़ इच्छा शक्ति से ध्यान केन्द्रित करने पर कठिन लगने वाले विषय भी आसान हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि अपने जीवन को सही दिशा देने के लिए और समाज में परिवर्तन लाने के लिए पढ़ाई बहुत जरूरी है। पाठ्यक्रम पूर्ण होने पर उसके प्रश्नों को बार-बार अभ्यास करने से सफलता जरूर मिलेगी। गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी जैसे विषयों पर विशेष तौर पर ध्यान देते हुए मेहनत करें। उन्होंने कहा कि असफलता से ही सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई करने के लिए विकल्प बहुत सारे हैं। उन्होंने कहा कि जो प्रश्न समझ में नहीं आ रहे उसे शिक्षकों और ऑनलाईन के माध्यम से हल कर सकते हैं। स्कूल से घर जाने के बाद पढ़ाई करना बहुत जरूरी है। पढ़ाई के लिए अभ्यास एवं निरंतरता जरूरी है। उन्होंने शिक्षकों को कड़ी मेहनत करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों को नियमित रूप से पूर्व वर्षो के प्रश्न पत्रों को अभ्यास कराने के लिए निर्देश दिए।
सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए सभी बच्चों को कड़ी मेहनत करना होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व वर्षो के सभी प्रश्नों को लगातार अभ्यास करें जिसके अच्छा परिणाम प्राप्त होंगे। उन्होंने बच्चों से कहा कि जीवन में डरना नहीं है। मोबाईल फोन से दूर रहने के लिए कहा। इस अवसर पर डीएमसी श्री सतीष ब्यौहारे, सीईओ जनपद पंचायत श्री मनीष साहू, श्री फैज मेमन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *