सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाँदा द्वारा पं. जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय बाँदा में प्रवेश में हुए भ्रष्टाचार, अवैध वसूली एवं अनियमिताओं के विरोध में छात्रसंघ छात्रनेताओं के साथ जिलाधिकारी महोदया को ज्ञापन सौपा । ज्ञापन में स्नातक के ‘पहले आओ पहले पाओ’ के प्रवेश बिना सूचना प्रसारित किए प्राचार्य महोदय की मिलीभगत से 4000-5000 रुपए की अवैध वसूली करवाना । प्रवेश में आरक्षण की जाँच कर आवश्यक कार्यवाही करना । परास्नातक में आरक्षण कोटे में हुए प्रवेश की लिस्ट प्रकाशन कर छात्र के सामने आए । बचे हुए परास्नातक के रिक्त सीटो को डायरेक्ट प्रवेश करो सीटो को पूरा किया जाए । विद्यार्थी परिषद के जिला सह संतोजक कार्तिकेय गुप्ता ने कहा कि अगर हमारी मांगे अगर बुधवार तक नहीं पूरी होती तो समस्त छात्रशक्ति के साथ आंदोलन एवं आमरण अनशन को बाध्य होंगे समर्थन करते हुए छात्रसंघ छात्रनेता लव सिंहा एवं शैलेन्द्र वर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि महाविद्यालय में छात्रों के साथ हुए किसी भी प्रकार का अन्याय एवं भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं किया जाएगा । जिलाधिकारी जे. रिभा महोदया ने ज्ञापन ले आश्वासन दिया कि समस्त प्रकरण की जाँच कर कार्यवाही की जाएगी । इस मौके पर विभाग संगठन मंत्री शिवम पांडे , नीतीश निगम , दीपक गुप्ता , अभय साहू , युवराज सिंह , हरिओम तिवारी , कत्यान सिंह, महक, महिगा, कमल , हर्षित कुशवाहा, सुनील, विनोद, नेहा यादव, आर्यन , खुशपाल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
