राघवेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट
उरई (जालौन)। ग्राम खकसीस स्थित खकसीस जूनियर बेसिक स्कूल में हर वर्ष आयोजित होने वाली सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता “हुनर का महासंग्राम (सीजन–4)” इस बार जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम रूप रावत के निर्देशन में होने जा रही इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र–छात्राएं भाग लेंगे। सूचना के अनुसार कक्षा 4 से 12 तक के विद्यार्थी प्रतियोगिता में शामिल हो सकेंगे। सभी वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं पूरे जिले में सर्वाधिक अंक लाने वाले पांच विद्यार्थियों को साइकिल, एलसीडी टीवी, रूम हीटर, जूसर, इलेक्ट्रिक प्रेस जैसे आकर्षक पुरस्कारों के साथ प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, गणित, रीजनिंग और कंप्यूटर विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
परीक्षा 28 दिसंबर (रविवार) को खकसीस जूनियर बेसिक स्कूल, खकसीस में आयोजित होगी। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि विद्यार्थी दिए गए मोबाइल नंबरों पर व्हाट्सऐप के माध्यम से भी पंजीकरण करा सकते हैं। संपर्क नंबर 9559329519, 8887563478, 9129974782 है।
