सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
न्यायमूर्ति श्री देवेंद्र सिंह प्रथम जिन्होंने 27 सितंबर 2025 जनपद बांदा से प्रस्थान कर न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद के रूप में शपथ ग्रहण कर कार्यभार संभाला था आज उनके पुनः बांदा आगमन पर जिला न्यायालय परिसर में जनपद न्यायाधीश श्रीमती अल्पना जी के द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया साथ ही विशेष न्यायाधीश (SC/ST) डॉ. विकास श्रीवास्तव ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया । न्यायमूर्ति बनने के पश्चात बांदा आगमन पर सभी न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने हर्ष एवं गर्व की अनुभूति व्यक्त की।
श्री देवेंद्र सिंह प्रथम पूर्व में जिला एवं सत्र न्यायाधीश बांदा के पद पर आसीन रह चुके हैं।
दिनांक 3 नवम्बर 2025 को उनके बांदा से प्रस्थान के अवसर पर जिला जज आवास पर एक भावभीनी विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें जिला जज श्रीमती अल्पना,विशेष न्यायाधीश (SC/ST) डॉ. विकास श्रीवास्तव सहित अनेक न्यायिक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिलाध्यक्ष श्रीमती अल्पना ने अपने संबोधन में कहा =
कि आप पूर्व में जिला एवं सत्र न्यायाधीश,बांदा के पद पर आसीन रह चुके हैं। आपने अपने कार्यकाल में अपनी सरलता,सौम्यता,कर्म निष्ठा से सभी कर्मचारियों से आत्मीय संबंध बनाए रखे,जो आज भी सभी के द्वारा याद किए जाते हैं।आज आप न्याय मूर्ति उच्च न्यायालय के पद पर आसीन है जिसकी हम सभी को अपार खुशी है।
डॉ. विकास श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा —
सर, आप हमेशा याद आएंगे। आपका स्नेह और आशीर्वाद ने हम सभी को प्रेरित किया है।”
कार्यक्रम में मुन्नीलाल वर्मा (CAO), मनोज जैन (प्रशासनिक अधिकारी),रोआब आलम अभिलेख अधीक्षक एवं शिवम् आर्य प्रशासनिक सहायक सहित सभी कर्मचारियों ने माननीय न्यायमूर्ति को माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
