बच्चों के लिए खेल के मैदान को लेकर समाजसेवी सुमित शुक्ला ने संयुक्त रूप से सचिव व प्रधान को सौंपा ज्ञापन

Blog

 

सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

बांदा
विकासखण्ड महुआ अंतर्गत सहेवा गांव के बच्चों की गुहार पर समाजसेवी सुमित शुक्ला ने आज विकासखण्ड महुआ पहुंच कर संयुक्त रूप से सचिव श्री प्रमोद द्विवेदी जी व प्रधान सहेवा को ज्ञापन सौंपा तथा गांव के बच्चों के खेलने के लिए आवश्यक खाली पड़ी सरकारी खलिहान की भूमि पर साफ सफाई व समतलीकरण की मांग की।
आपको बताते चलें कि ज्यादातर बच्चे प्राथमिक कन्या पाठशाला के पीछे खाली पड़े मैदान में खेलते रहते हैं किन्तु इस वर्ष बारिश की वजह से मैदान में कंटीले पौधे व किनारे किनारे गड्ढे हो गए हैं जिसकी वजह से बच्चों के खेलने में असुविधा हो रही है तथा कंटीले पौधों व गड्ढों की वजह से खेलने के दौरान चोट लगने का खतरा भी बना रहता है
समाजसेवी सुमित शुक्ला ने बताया कि वैसे तो सहेवा गांव में निर्धारित कोई खेल का मैदान नहीं है परन्तु खाली पड़ी सरकारी जमीनों पर बच्चे खेलते रहते हैं और क्रिकेट जैसे खेलों के लिए एक विस्तृत मैदान की आवश्यकता होती है किन्तु अभी के लिए बच्चों के मनोरंजन खेलकूद को ध्यान में रखकर तथा अप्रत्यक्ष रूप से उनके बौध्दिक मानसिक सामाजिक उत्थान के लिए प्रयास करना हमारा कर्तव्य है
प्राथमिक कन्या पाठशाला के पीछे दक्षिण में खलिहान की भूमि खाली पड़ी रहती है जिस पर बच्चे खेलते हैं किन्तु इस वर्ष बारिश के चलते उस मैदान में जगह जगह कंटीले पौधे तथा गड्ढे हो गए हैं अगर हम युवाओं ने सफाई अभियान चलाकर मैदान साफ भी कर दिया तब भी गड्ढों को भरने के लिए प्रशासन का सहयोग आवश्यक है अतः इस उम्मीद से हमने ग्राम विकास अधिकारी सर को ज्ञापन दिया है कि बच्चों के लिए आवश्यक मैदान में साफ सफाई व समतलीकरण की कार्यवाही की जायेगी जिस पर सर द्वारा हमें पूर्ण आश्वाशन दिया गया है कि जल्द ही इस पर कार्य किया जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *