भाजपा ने मनाया वीर बलिदान दिवस  स्टेशन रोड गुरुद्वारा से राठ रोड गुरुद्वारा तक निकाली गई यात्रा

Blog

 

राघवेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट

उरई (जालौन)। देश की इतिहास चेतना और राष्ट्रभक्ति की गौरवशाली विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 26 दिसंबर को पूरे देश में वीर बाल दिवस मनाया गया इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी जालौन द्वारा शुक्रवार को सुबह प्रभात फेरी का आयोजन किया गया यह प्रभात फेरी भाजपा जिला अध्यक्ष उर्विजा दीक्षित के नेतृत्व में स्टेशन रोड गुरुद्वारा से राठ रोड गुरुद्वारा तक निकाली गई की एवं राठ रोड गुरुद्वारा पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके मुख्य वक्ता बुंदेलखंड विकास बोर्ड के सदस्य शंभू दयाल रहे सभी पदाधिकारियों ने चार साहिब जादो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी उन्होंने कहा कि बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह ने धर्म और सच्चाई की रक्षा के लिए अल्पायु में सर्वोच्च बलिदान दिया उनके बलिदान को स्मरण करते हुए तथा धर्म परिवर्तन के विरुद्ध दिए गए उनके साहसिक संदेश को युवाओं तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी द्वारा वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है भाजपा जिला अध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने कहा वीर बाल दिवस हमें साहब जादो की असाधारण वीरता अटूट आस्था और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता की याद दिलाता है छोटी सी आयु में भी उन्होंने जिस साहस और धैर्य का परिचय दिया है वह आने वाली पीढियां के लिए प्रेरणा स्रोत है साथ ही उन्होंने माता गुजरी और श्रीगुरु गोविंद सिंह जी त्याग धैर्य और साहस को भी नमन किया गुरुद्वारा कमेटी के आज्ञा सिंह वात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सिख गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के द्वारा पुत्र साहब जादो बाबा जोर सिंह और बाबा फतेह सिंह की अदुतीय शहादत साहस और राष्ट्रगान के प्रति समर्पण की गाथा को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय अत्यंत सराहनीय है मुख्य रूप से उपस्थित सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा जेडीसी बैंक के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह, संजीव उपाध्याय, अशोक राठौर, परमजीत सिंह,रंजीत सिंह, संदीप सिंह बता, चरणजीत सिंह, नरेंद्र जीत सिंह, गुरजीत कोर, मंजीत कौर एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *