राघवेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट
उरई (जालौन)। विकास खंड माधौगढ़ क्षेत्र के ग्राम सिरसा दोगढ़ी में मनरेगा एवं ग्राम निधि से किए जा रहे कार्यों में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। ग्रामीण मनीष सिंह पुत्र रमेश सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।शिकायती पत्र के अनुसार, गांव में मनरेगा के तहत चकबंध निर्माण कार्य दिनेश के खेत से हरीदास के खेत तक किया जा रहा है, लेकिन मौके पर कार्य पूरी तरह फर्जी तरीके से दिखाया जा रहा है। ग्रामीण का आरोप है कि एन.एम.एम.एस. (काम की माप से जुड़ी रिपोर्ट) फर्जी तरीके से जनरेट की जा रही है, जबकि चकबंध स्थल पर दोनों ओर फसलें खड़ी हैं, जिससे निर्माण कार्य होना संभव ही नहीं है।मनीष सिंह ने यह भी आरोप लगाया है कि पूर्व में भी ग्राम निधि एवं मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतें की गई थीं, लेकिन ब्लॉक स्तर से उन्हीं शिकायतों का निस्तारण शिकायतकर्ता की अनुपस्थिति में फर्जी रिपोर्ट लगाकर कर दिया गया।उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
