इंदल प्रसाद खटीक की रिपोर्ट
रायपुर अपना तालाब, अमलीडीह पर सायंकाल छठ वृतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। घाट के चारों ओर 1008 दीपों की श्रृंखला प्रज्वलित कर सुनहरी किरणें से प्रकाशवान आच्छादित हुआ। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि चन्द्रमा और सितारे जमीं पर उतर आये हो।
छठ पूजन कार्यक्रम ने पूर्व के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए काफी संख्या में लोग पहुंचे छठ मैया की गीत संगीत के साथ पूजन एवं अर्चना किया गया।
वार्ड क्रमांक 52 के पार्षद श्री विनय पंकज निर्मलकर की देखरेख में सम्पन्न हुआ।विगत चार दिनों से व्यस्थाओं को अपने निर्देशन में करवाने के कारण कार्यक्रम का भव्य रूप देखने को मिला।
विधायक श्री मोतीलाल साहू जी कार्यक्रम में शामिल होकर छठ मैया की पूजन किए। एन आर नायडू एवं लेखमणि सिंह द्वारा उनका सम्मान किया गया।
छठ पूजा समिति अध्यक्ष ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
