सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बाँदा में बी०ए०/ बी०एस०सी० प्रथम सेमेस्टर एवं एम०ए० प्रथम सेमेस्टर (हिन्दी, समाजशास्त्र, इतिहास, शिक्षाशास्त्र, गृहविज्ञान, उर्दू) विषयवार सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय द्वारा निर्देशित सीटों पर छात्राओं को उनकी उपस्थिति पर “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर सीटों की उपलब्धता के अनुसार प्रवेश समिति द्वारा दिनांक 09.09.2025 से 10.09.2025 तक छात्राओं को प्रवेश दिया जायेगा।
बी०ए० प्रथम सेमेस्टर 70% Open
बी.एस.सी प्रथम सेमेस्टर (बायो ग्रुप)
70% Open
बी.एस.सी प्रथम सेमेस्टर (मैथ्स ग्रुप)
70% Open
इतिहास प्रथम सेमेस्टर
70% Open
60% Open
समाजशास्त्र प्रथम सेमेस्टर
60% Open
हिन्दी प्रथम सेमेस्टर
55% Open
शिक्षा शास्त्र प्रथम सेमेस्टर
61% Open
गृहविज्ञान प्रथम सेमेस्टर
60% Open
उर्दू प्रथम सेमेस्टर समस्त
उक्त कट ऑफ के अन्तर्गत आने वाली छात्राएँ दिनाँक 09.09.2025 को अपने समस्त अभिलेखों के साथ महाविद्यालय में उपस्थित होकर प्रवेश लें सकती हैं। प्रवेश लेने वाली छात्राओं के पास अपनी ई-मेल आईडी/पासवर्ड एवं मोवाइल नम्बर होना अनिवार्य है। उसी ई-मेल आईडी एवं मोबाइल नम्बर से उन्हें फीस जमा करनी होगी। भविष्य के लिए अपनी ई-मेल आईडी का पासवर्ड सुरक्षित रखें। किसी भी प्रवेशार्थी छात्रा के साथ महाविद्यालय परिसर में अभिभावक नहीं आयेगें।
प्रवेश का समय प्राप्तः 11:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक।
निम्नलिखित दस्तावेज / प्रमाण पत्र/अंक पत्र अनिवार्य हैं-
* ऑनलाईन प्रवेश फार्म (रजिस्ट्रेशन फार्म)।
* महाविद्यालय प्रवेश फार्म।
* समर्थ आई०डी०/पासवर्ड एवं ई-मेल आई०डी०/पासवर्ड।
* हाईस्कूल प्रमाण-पत्र की मूल एवं छायाप्रति ।
इण्टर मीडिएंट प्रमाण-पत्र की मूल एवं छायाप्रति
स्नातक प्रमाण पत्र की मूल एवं छायाप्रति ।
* आधार कार्ड की छायाप्रति।
* स्थानान्तरंण प्रमाण-पत्र (टी०सी०) एवं चरित्र प्रमाण-पत्र की मूल प्रति।
* जाति प्रमाण-पत्र की मूल एवं छायाप्रति ।
* ऑनलाईन एण्टी रैगिंग फार्म की हार्डकापी (कैफे से ऑनलाईन फार्म भरवाकर उसकी हाईकापी लगायें।)
(Website-www.antiragging.in/www.amanmovement.org)
अति आवश्यक निर्देशः- बी०ए० प्रथम सेमेस्टर, इतिहास में प्रवेश हेतु छात्रायें अपने साथ स्वयं की ई-मेल
आई०डी०, रजिस्टर्ड फोन नं० अनिवार्य रूप से लायें क्योंकि प्रवेशित छात्राओं की परीक्षा और छात्रवृत्ति सम्बन्धी सूचना ई-मेल आई डी एवं रजिस्टर्ड फोन नं० पर दी जायेगी।
प्राचार्य
राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय
