सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
बाँदा l
नूतन बाल समाज द्वारा गणेश भवन अलीगंज में चल रहे श्री गणेश महोत्सव के 9 वें दिन फ़िल्म अभिनेता आरिफ सहडोली व मुम्बई के कलाकारों द्वारा ” राष्ट्र निर्माण के 100 वर्ष ” कहानी पर आधारित नाटक का बहुत ही सुन्दर व राष्ट्र भक्ति से ओत प्रोत मंचन किया गया l संघ के शताब्दी वर्ष के नाटक में कलाकारों द्वारा संघ की स्थापना से लेकर अभी तक के कार्यकाल का मनोहरी दृश्य प्रस्तुत किया गया l इस अवसर पर संघ के क्षेत्र मुख्य मार्ग प्रमुख पूर्वी उ,प्र, राजेंद्र सक्सेना ने पंच परिवर्तन पर चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए अपने जीवन में पंच परिवर्तन लाना जरूरी है l जिनमें पहला सामाजिक समरसता , दूसरा स्वदेशी अपनाना , तीसरा कुटुम्ब प्रबोधन , चौथा पर्यावरण संरक्षण व अंतिम नागरिक कर्तव्य है यदि मनुष्य इन पांचो का अपने जीवन में धारण कर ले तो परिवार, समाज व देश का उत्थान अवश्य होगा l प्रस्तुत नाटक के मुख्य कलाकार फ़िल्म अभिनेता आरिफ सहडोली ने लेखक निर्देशक परिकल्पना पर आधारित नाटक का जीवंत प्रस्तुतीकरण किया l संघ के संस्थापक डाo केशवराव बलिराम हेडगेवार के बचपन के कार्यकाल से लेकर अंग्रेजों से संघर्ष व संघ की स्थापना का कलाकारों द्वारा बहुत ही सारगर्भित ढंग से प्रस्तुतीकरण किया गया l नाटक में आलेख मार्गदर्शन एवं निर्माता अशोक त्रिपाठी जीतू, निखिल सक्सेना रहे l गीत व गायन की सुन्दर प्रस्तुतीकरण संजीव दुबे, मनोज वर्मा व हेमंत सुरसरगम द्वारा एवं रिकॉर्डिंग जयशंकर रायक्रवार द्वारा किया गया l कलाकारों की भूमिका में डाo हेडगेवार ( संजय तिवारी ), भारत माता ( वर्षा ठाकुर ), भारत माता का स्वर ( वंशिका सिंह ), सावरकर के रूप में ( संजीव दुबे ), गोल्वरकर ( वीरेंद्र भदौरिया ), अंग्रेज ( लक्ष्मी वर्मा ), लोकमान्य तिलक ( रामकुमार वर्मा ), मदनमोहन मालवीय ( फारुख ), गुप्तचर ( पिंटू )तथा विशेष सहयोगी के रूप में कामायनी, माता प्रसाद शाक्य व आरिफ शहडोली ने अपनी भूमिका अदा की l अंत में संघ की प्रार्थना का प्रस्तुतीकरण वेदांत कटियार व वैभव वर्मा द्वारा किया गया l
