धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट।
नरैनी। बांदा तहसील क्षेत्र के नहरी गौशाला में गोवंश मृत पड़े मिले, जिनको कौए और कुत्ते नोच-नोचकर उनकी आंखें निकाल ले गए। यह वीभत्स दृश्य जीपीएस कैमरे में कैद हुआ।
गौ रक्षा समिति के तहसील अध्यक्ष ने घटना की सूचना सचिव मुकेश तिवारी को दी तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए अमर्यादित भाषा में धमकी दी। बताया गया कि पूरा घटनाक्रम मोबाइल में रिकॉर्ड हुआ है।
कस्बा पटेल नगर निवासी सोनू करवरिया ने पुलिस को तहरीर देकर सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। तहरीर के आधार पर कोतवाली प्रभारी संदीप तिवारी ने संबंधित सचिव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है। वहीं गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि इस तरह की लापरवाही और अमानवीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
