भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन एवँ कवि सम्मेलन

Blog

 

सुनील सक्सेना की रिपोर्ट

 

ग्राम पिपरी जनपद बांदा में भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सांस्कृतिक मंच में कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया ,जिसके अध्यक्ष स्वयं भगवान मुरली मनोहर बांके बिहारी जी रहे, ग्राम पिपरी एवं अन्य आसपास के ग्रामीण जनता ने कवि सम्मेलन को ध्यानपूर्वक देखा सुना और सराहा, मुख्य अतिथि के रूप में भागवत कथा व्यास श्री लखन लाल दीक्षित जी सहित सभी कवि साहित्यकारों द्वारा मां सरस्वती का चंदन वंदन पुष्प मालाए अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित किया गया, सर्व कल्याण सनातन सेवा समिति के प्रबंधक श्री बृज बिहारी दीक्षित एवं कोषाध्यक्ष श्री शत्रुघ्न जी द्वारा सभी कवि साहित्यकारों का अंग वस्त्र व चंदन वंदन कर सम्मान किया गया, इस कार्यक्रम का संचालन आर सी योगा जी द्वारा किया गया, सरस्वती वंदना गोपाल दास गुप्त साथी द्वारा वीणा झनका के मां आ जाओ जीवन में की गई, गणमान्य कवियों साहित्यकारों द्वारा कवि सम्मेलन की शानदार शुरुआत हुई, राजेंद्र तिवारी स्वदेश ने, छेनी से टांक मां शजर कर दो, डॉ शिव प्रकाश सिंह ने, दूजा जहां और यहां कोई नहीं है, योगेश कुमार ने, होठवा मां झूलनी बाहर मारे रे, कमल सिंह ने, समय के श्याम पट पर दर्ज हो सबकी कहानी, मनोज कुमार मृदुल ने, मैं धार हूं नदी की मैं हूं वही किनारा, अनिल द्विवेदी अनिल ने, उस ग्राम देवता को प्रणाम जो परहित अन्न उगता है, गोपाल दास गुप्ता साथी ने,तुझमें भी मुझमें भी इसमें भी उसमें भी सब में राम समाया है, रमेश चंद्र योगा ने अपनी जिम्मेदारियां तू सहजता से निभाता चल, धर्म संस्कृति और सामाजिक रचनाओं को पढ़कर सभी जनता जनार्दन को भाव विभोर कर दिया, सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की, दर्शक दीर्घा में सैकड़ो नागरिकों के साथ गणमान्य नागरिक जैसे रश्मि कश्यप , नवल सिंह कछवाह, बउआ भैया, अमर सिंह, ज्ञान सिंह, साकेत सिंह, इंदल सिंह, पप्पू सिंह, बच्चा सिंह, छोटू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *