सूरजपुर टीम राज्य स्तरीय स्पेशल कोर्स पूर्ण कर लौटे स्काउटर

Blog

    शिव शर्मा की रिपोर्ट

सूरजपुर ।       भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का राज्य स्तरीय स्पेशल कोर्स जिसमें सेक्रेटरी एवं ऑर्गनाइजर, मैपिंग एवं स्तर गेजिंग व पायनियरिंग एवं स्टीमेशन का आयोजन एससीईआरटी रायपुर में किया गया जिसमें सूरजपुर जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा पदेन कमिश्नर के आदेशानुसार जिले से 12 प्रतिभागी शामिल हुए। जो 04 से 08 नवंबर तक तक चला। यह कार्यक्रम भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्य आयुक्त इंदरजीत सिंह खालसा के निर्देशानुसार, राज्य सचिव जितेन्द्र साहू के आदेशानुसार व शिविर संचालकों के नेतृत्व में किया गया।
बता दें कि भारत स्काउट गाइड का स्पेशल कोर्स एससीईआरटी में आयोजित की गई इस कार्यक्रम में नेतृत्व क्षमता पर आधारित तीन कोर्स शामिल किया गया जिसमें स्काउटर गाइडर को अनेक गतिविधियों की जानकारी फिल्ड में ले जाकर दी गई जिसको सूरजपुर जिले के सक्रिय स्काउटर, गाइडर सीखकर कर अपने अंदर नेतृत्व क्षमता का विकास किया जिसका लाभ सूरजपुर जिले के स्काउट गाइड को मिलेगा। स्पेशल कोर्स में शामिल जिला सचिव उमेश गुर्जर ने कहा कि इस कोर्स की अनेक महत्वपूर्ण जानकारी जिसमें गैजेट बनाना, ट्रेसल बनाना, फ्लैग पोल बनाने की विधियों को सीखा जिसमें नॉटिंग लेसिंग की बारीकियों को सीखा। इस कोर्स में शामिल जिला प्रशिक्षण आयुक्त गोवर्धन सिंह ने कहा यह स्पेशल कोर्स हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण रहा इसमें हमने कैम्प में होने वाले पूरे गतिविधियों के बारे में सीखा। डीओसी बेलभद्र देवांगन ने कहा निश्चित ही इस स्पेशल कोर्स का सीधा लाभ जिले के स्काउट गाइड को मिलेगा। स्पेशल कोर्स में शामिल ओड़गी ब्लॉक सचिव कुंजलाल यादव ने कहा सेक्रेटरी ऑर्गनाइजर कोर्स में ब्लॉक और जिले में स्काउट को सुचारू संचालन करने व स्काउटिंग में छात्रों को आगे बढ़ाने की जानकारी दी गई। इसकी जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा कि ऐसा पहली बार हुवा है कि जिले से दर्जनों की संख्या में स्पेशल कोर्स में शामिल हुए जिसमें जिले के सभी प्रतिभागियों ने सभी आयामों को अच्छे ढंग से सीखा और सीखे हुए गतिविधियों को जिले में आकर स्काउट गाइड को परोसेंगे। इस कार्यक्रम में जिले के प्रतिभागियों में जिला सचिव उमेश गुर्जर, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गोवर्धन सिंह, डीओसी बेलभद्र देवांगन, जिला मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव, ओड़गी ब्लॉक सचिव कुंजलाल यादव, योगेश कुमार साहू, चंद्रिका सिंह, रामकुमार कुशवाहा, सीता देवी कश्यप, सरिता गोस्वामी, गुड्डी राही, ज्योत्सना कुशवाहा शामिल रहे। इस कार्यक्रम की जानकारी सूरजपुर जिला मीडिया प्रभारी व रोवर लीडर (HWB) कृष्ण कुमार ध्रुव ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *