रोटी बैंक सोसाइटी ने 50 टीबी रोगियों को गोद लेकर वितरित की पोषण किटें

Blog

 

सुनील सक्सेना की रिपोर्ट

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निःक्षय मित्र बनकर क्षय रोगियों को गोद लेकर टीबी मुक्त अभियान में सहयोगी बनकर बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी के संरक्षक जनाब शेख़ सऊद उद जमा साहब और सह संरक्षक श्री चंद्रमौलि भारद्वाज साहब,श्री अरुणेश सिंह जी के संरक्षण में बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी के संगठन मंत्री श्री सुनील सक्सेना की अध्यक्षता में रिज़वान अली संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष बाँदा रोटी बैंक के नेतृत्व में,संरक्षक शेख़ सऊद उज़ जमा साहब के सहयोग से 50 पोषण किट 50 टी0बी0 के मरीजों बच्चों,महिलाओं,बुजुर्गों को गोद लेकर सभी मरीजों को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी महोदया श्रीमती जे0रीभा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री विजेन्द्र सिंह की उपस्थिति में वितरित की गईं।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विजेन्द्र सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सरकार ने 2025 तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य रखा है लक्ष्य को पूर्ण करने में सहयोग प्रदान करने के लिए बांदा रोटी बैंक सोसाइटी के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों/सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने 50 टीबी रोगियों को गोद लेकर उनको पोषण किट वितरण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा की टीबी भले ही जानलेवा बीमारी हो लेकिन अब इसका इलाज बुखार जैसा ही है अगर खांसी बुखार ,पसीना आना,सीने में दर्द,बलगम में खून और शरीर में गांठ जैसे लक्षण दिखाई दें तो तुरंत सरकारी अस्पताल जाकर उसकी जांच कराएं और पुष्टि होने पर नियमित इलाज लेना आरंभ कर दें ताकि बीमारी जड़ से खत्म हो जाए।मंदिरों में घंटी बजाने से अच्छा है कि वहीं जिला गरीब,असहाय,जरूरतमंद,मरीजों की हर संभव मदद करें! क्योंकि “नर सेवा ही नारायण सेवा है”।असली ईश्वर की पूजा यही है।जो आज मुझे बांदा रोटी बैंक सोसाइटी के रूप में दिखाई दी है। वहीं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0अजय कुमार ने बताया कि टी बी “जानलेवा नहीं है अब टीबी रोग का इलाज संभव है”। टीवी मरीजों के लिए केंद्र और राज्य सरकार हर माह ₹1000/रु का पोषण अनुदान देती है 6 माह दवा खाकर टीबी की बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सकता है सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी की निशुल्क जांच और दवाइयां उपलब्ध हैं इस अभियान में संगठन भी मरीजों को पोषण किट प्रदान कर रहे हैं।जो आज बाँदा रोटी बैंक सोसायटी कर रही है इसके पहले भी बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी ने 50 टीबी मरीजों को गोद लिया था यह अपने जनहित के कार्य को प्रतिदिन लगातार अंजाम दे रहे हैं हम इन सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
कार्यक्रम में संरक्षक शेख सऊद उज़ जमा साहब और चंद्रमौली भारद्वाज ने सभी मरीजों को नियमित दवा के साथ-साथ मिली हुई पोषण किट को स्वयं इस्तेमाल करने की सलाह दी। संस्थापक/राष्ट्रीयअध्यक्ष रिजवान अली ने सभी आए हुए मरीज को संबोधित करते हुए अतिथियों सहित सभी का आभार व्यक्त किया। वहीं संगठन मंत्री सुनील सक्सेना के द्वारा मरीजों को साफ सफाई का ध्यान रखते हुए पोषण किट का इस्तेमाल करें।अपने संगठन के द्वारा की जा रही गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में बांदा रोटी बैंक सोसाइटी से संरक्षक शेख सऊद उद जमा साहब,सह संरक्षक चंद्रमौलि भारद्वाज, संस्थापक/राष्ट्रीयअध्यक्ष रिज़वान अली, संगठन मंत्री सुनील सक्सेना, डॉ विजय केसरवानी,उपाध्यक्ष मो0 सलीम,सचिव मोहम्मद इदरीश,कोषाध्यक्ष इरफ़ान खान, मीडिया प्रभारी अब्दुल मुजीब,सोशल मीडिया प्रभारी अख़्तर किरमानी,संजय ककोनिया उदघोषक,महिला उपाध्यक्ष श्रीमती तरन्नुम फ़ात्मा,महिला सोशल मीडिया प्रभारी रिचा रैकवार,राहुल अवस्थी शाखा प्रमुख क्योटरा,शाखा प्रमुख बरईमानपुर पवन पाण्डेय,सदस्य जगदीश श्रीवास,अलीमुद्दीन,संतोष आनन्द,डॉ0राकिब फ़ारूक़ी, फरज़ाना बेगम, मुमताज़ बेगम सहित जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रदीप कुमार,जिला पीपीएम समन्वयक गणेश प्रसाद, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर विकल्प सोनी, टीबी एच बी सुबोध यादव,पीपी एस ए एजेंसी कुमारी चंद्रा देवी सहित टीबी हॉस्पिटल के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रसिद्ध उद्घोषक संजय काकोनिया द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *