फर्जी दर्ज मुकदमे वापस लेने व नि:श्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज की मांग को लेकर सड़कों पर किया गया प्रदर्शन*

Blog

राघवेंद्र शर्मा की रिपोर्ट

 

उरई(जालौन)। आज तीन जिलों के द्वारा उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन संबंध एक्टू की बैनर तले झांसी मंडल सचिव आशा यादव एक्टू व राष्ट्रीय पार्षद कॉमरेड राम सिंह चौधरी,अखिल भारतीय किसान महासभा उत्तर प्रदेश सह सचिव कामरेड राजीव कुशवाहा जिला झांसी अध्यक्ष भारती जी के नेतृत्व में भाकपा-माले राज्य सचिव कामरेड सुधाकर यादव भाकपा-माले नेता कामरेड जीरा भारती रिहाई और फर्जी मुकदमे वापस लेने के साथ फर्जी रिपोर्ट दर्ज करने वाले अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच करने एवं आशाओं को परमानेंट करो को लेकर झांसी की सड़कों पर आशाओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कामरेड सुधाकर यादव कामरेड जीरा भारती को रिहा करो रिहा करो उन पर लगे फर्जी मुकदमे वापस लेना होगा लेना होगा आशाओं को परमानेंट करो वरना गद्दी छोड़ दो केशव मौर्य माफ़ी मांगो माफी मांगो माफी मांगो जैसे जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन झांसी की सड़कों पर होता हुआ मंडला आयुक्त कार्यालय पर पहुंचकर एक सभा में तब्दील हो गया सभा को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल आफ ट्रेड यूनियंस एक्टूराष्ट्रीय पार्षद कामरेड राम सिंह चौधरी ने कहा कि यह आशाओं का आंदोलन कामरेड सुधाकर यादव, कामरेड जीरा भारती की रिहाई की मांग कर ता है साथ में केशव प्रसाद मौर्य से अभद्र व्यवहार करने के लिए माफी मांगने की मांग करता है और पिछली 26 दिनों से चल रहे आंदोलन पर सरकार से आशाओं को परमानेंट करने के साथ उनके सभी बकाया भुगतान शीघ्र करने की मांग करता है साथ में उनकी मान सम्मान उनकी बराबरी के लिए सरकार से शीघ्र पूरा करने के लिए भी मांग करता है यदि उनको परमानेंट नहीं किया जाता या उनका पुराना बकाया के साथ लगभग डेढ़ करोड़ लाख प्रोत्साहन राशि घोटाले की जांच नहीं की जाती है आंदोलन इसी तरीके से चलता रहेगा मंडल प्रभारी आशा यादव ने कहा कि हमारा बकाया तुरंत भुगतान किया जाए हमको सरकारी दर्जा देकर परमानेंट किया जाए और हमारा न्यूनतम वेतन लागू किया जाए साथ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा जो प्रतृसत्मक सत्ता को बनाए रखने के लिए मनुवादी टिप्पणी की है महिलाओं के सम्मान पर चोट पहुंचाई है और उनके परिवारों पर हमला किया है उन्हें इसके लिए तुरंत माफी मांगना होगी नहीं तो आन्दोलन के ज़रिए उनको घेरा जायगा आज-प्रर्दशन में प्रमुख रूप से कामरेड केपी सिंह पुरूषोत्तम कुशवाहा ने व्यावस्था देखी आज प्रदर्शन में प्रमुख रूप से आशा यादव,भारती, उर्मिला,रामा,तुलसा,बबली साहू उपस्थित रहीं सुनीता पान कुअर प्रेमलता रामवती शीला रानी कुसुम हेमलता रानी बिटोली निशा कमला शीला प्रेम कुमारी शिखा पूनम रज्जो राजकुमारी संगीता पूजा इत्यादि सैकड़ो आशा वर्कर्स महिलायें उपस्थित रही रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *