ज्ञानचंद्र शुक्ला की रिपोर्
आज पंडित जवाहरलाल नेहरू मैदान बांदा में आज बुंदेलखंड कबड्डी लीग प्रतियोगिता के लिए कबड्डी कोच कमल सिंह यादव के नेतृत्व में होनहार खिलाड़ियों का किया गया ट्रायल और चयन l इस ट्रायल के लिए सैकड़ो के तादाद मे कर्वी चित्रकूट, महोबा, झांसी जालौन हमीरपुर बाँदा सें खिलाड़ियों ने प्रतिभाग लिया l
जो भी खिलाड़ी इस ट्रायल में सिलेक्ट होगा उसकी bid लगेगी और फरवरी माह में आयोजित होने वाली बुंदेलखंड कबड्डी लीग का वह हिस्सा होंगे अपने टीम के लिए यह लीग प्रो कबड्डी लीग के तर्ज पर बांदा में दूसरी बार आयोजित हो रही है.
इस लीग को लेकर जनपद मे लोगो के दिल मे भारी उत्साह बना हुआ हैl इस मौके पर जिलाध्यक्ष कबड्डी श्री अंकित कुशवाहा, कोच व सचिव एड. कमल सिंह यादव, सुनील सक्सेना, पूर्व नेशनल खिलाडी राजेंद्र अवस्थी, लेखपाल साहब, पूर्व नेशनल खिलाडी बाबा फरीद, बच्चा तिवारी जी, राजेश शुक्ला जी मौजूद रहे और सभी का हौसला अफजाई किया l
कमल यादव जी कोच कबड्डी व सचिव सभी का धन्यवाद दिया l
