सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बांदा तहसील बबेरू अन्तर्गत दर्जनों गांव आहार, मिलाथू, पल्हरी, शिव, मवई, पारा बिहारी,आलमपुर, बघेहटा, देवरथा, पंडरी, अनौसा ,रगौली, हरदौली, जुगरेहली, सिमोनी आदि गांवों में सैकड़ों अन्ना जानवर आवारा घूम घूम कर किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहा है जबकि गम्भीर उक्त समस्या के समाधान हेतु पूर्व में समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक सहित अन्य ग्रामीणों ने दर्जनों बार बीडीओ, तहसीलदार, उपजिलाधिकारी बबेरू, संपूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस, जिलापंचायत राज अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सीवीओ बांदा, अपर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सीडीओ बांदा, सचिव ग्राम विकास लखनऊ माननीय मुख्यमंत्री, माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार जनपद बांदा के सभी माननीय जनप्रतिनिधियों को बारम्बार अवगत कराया गया है जबकि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लगातार गौ संरक्षण हेतु अरबों रुपए दिए जा रहे हैं ताकि किसानों की फसलों की रक्षा सुरक्षा करके उनकी आय दोगुनी की जा सके लेकिन सरकार के ही कर्मचारी अधिकारी उनके आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं साथ ही जिलाप्रशाशन के द्वारा शासन प्रशासन को भ्रामक व झूठी जानकारी देकर समाजसेवियों एवं समस्याओं से पीड़ित ग्रामीणों को ही झूठा साबित तथा तथ्यहीन मन गढ़ंत शिकायत करने का आरोप लगा रहे हैं किसानों के साथ समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक ने किसानों के खेतों के बीच पहुंच कर स्थलीय दुर्दशा को देखते हुए सैकड़ों की तादात में घूम रहे अन्ना जानवरों की लाइव gps कैमरे से फोटो वीडियो खींच वायरल कर उच्च अधिकारियों को पुनः अवगत कराया लेकिन स्थानीय कर्मचारियों की फर्जी रिपोर्ट को जिला प्रशासन ने शासन को झूठी फर्जी निस्तारण की रिपोर्ट लगाकर गुमराह कर रहे हैं जिससे किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है तथा धान की फसलें बर्बाद होने से पहले ही भुखमरी कगार पर आ चुके हैं अब गेहूं चना मसूर मटर सरसों की फसलें बर्बाद होने से आत्महत्या करने को मजबूर हो रहा है किसान अपना कृषि कार्य छोड़कर अन्ना जानवरों के पीछे पीछे घूम रहा है
इस मौके पर मीरा, राजरानी, उमाभारती, सीमा, राजू, पूनम, गीता आदि लोग मौजूद रहे
