रिपोर्ट राजेश कुमार मिश्रा गया जी बिहार
–
गयाजी स्थित के.पी रोड में सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ़ कॉमर्स गयाजी के द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। अभिनंदन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय मंत्री बिहार सरकार संतोष कुमार सुमन , इमामगंज विधायिका दीपा मांझी , बाराचट्टी विधायिका ज्योति मांझी , पूर्व विधायक अनिल कुमार , जिलाध्यक्ष जदयू महानगर अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू बरनवाल , अध्यक्ष केंद्रीय चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के विपेन्द्र अग्रवाल का चैंबर ऑफ़ कॉमर्स गयाजी के संरक्षक डॉ कौशलेंद्र प्रताप के द्वारा सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देखकर सम्मानित कियें। सभी विधायकों ने एक स्वर में कहा कि जीत का श्रेय सम्मानित मतदाताओं को जाता है, सरकार विकास के प्रति दृढ़ संकल्पित है. हर हाल में गया जिला का सामग्र विकास होगा, सड़क,बिजली,स्वास्थ्य,शिक्षा की समस्याओं को दूर करना पहली प्राथमिकता है. विधायकों ने कहा कि जो वादा चुनाव से पूर्व किए थे वह करके दिखाएंगे. इस क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को सदन में रखकर दूर करने का प्रयास करेंगें।
स्वागत करते हुए डॉ कौशलेंद्र प्रताप ने गया के विकास कार्यों और आगामी योजनाओं के बारे में बताया।
समारोह के दौरान राजू बरनवाल ने अपने संबोधन में कहा कि जिले के क्षेत्रों व राज्य के विकास के लिए राज्य सरकार और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि आने वाले समय में बिहार का विकास और तेजी से होगा, उन्होंने कहा कि चेंबर ऑफ कॉमर्स भविष्य में भी सरकार के साथ हर संभव सहयोग करते रहेंगे।
उक्त समारोह में शिव कैलाश डालमिया , प्रमोद लड्डू के संस्थापक प्रमोद भदानी , अनूप कुमार केडिया , उषा डालमिया , सुरेश अग्रवाल , राघवेंद्र प्रताप , डी.के जैन , प्रवीण मोर , ओम प्रकाश सेठ , राजेश झुनझुनवाला , महासचिव सुनील कुमार और चैंबर के पूर्व अध्यक्षों, पदधारियों,सदस्य गणों एवं गया शहर के वरिष्ठ एवं सम्मानित लोगों की मौजूदगी रही।
