औचक निरीक्षण में DM जे. रीभा की कड़ी कार्रवाई: दो सफाई कर्मियों का वेतन रोका, व्यवस्थाओं के सुधार के निर्देश

Blog

 

     रिपोर्ट: सोनू  करवरिया

 

नरैनी। मंगलवार शाम करीब 5 बजे जिलाधिकारी जे. रीभा ने तहसील परिसर व नगर पंचायत क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। अचानक हुए निरीक्षण से विभागीय अधिकारियों के छक्के छूट गए, हालांकि उन्होंने किसी तरह व्यवस्थाओं को संभालने का प्रयास किया।

जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम तहसील पहुंचकर निरीक्षण किया, जहां ईओ अनिल कुमार ने उन्हें ओपन पार्क दिखाया। पार्क की साफ-सफाई व रखरखाव देखकर DM ने संतोष जताया।

इसके बाद वह नगर पंचायत कार्यालय पहुंचीं और वहां रखे सभी रजिस्टरों की विस्तृत जांच की। जांच के दौरान सफाई नायक रविंद्र कुमार एवं सफाई कर्मचारी शांति अनुपस्थित पाए गए, जिस पर जिलाधिकारी ने दोनों कर्मियों के वेतन रोकने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत द्वारा निर्मित रैन बसेरा का भी अवलोकन किया। DM ने रैन बसेरा की व्यवस्था—जहां 10 से 15 लोगों के रुकने की सुविधा उपलब्ध है—को बेहतर बताते हुए इसमें और सुधार करने के निर्देश दिए।

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया और कार्यों को प्रगति पर लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सतीश कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार डॉ. आशीष शुक्ला सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *