राघवेन्द्र शर्मा
उरई (जालौन)। शहर के मोहल्ला बघौरा में घर पर बच्चे को जन्म देने के बाद महिला की हालत बिगड़ गई। जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ग्राम अमखेड़ा निवासी अजय 30 वर्षीय पत्नी विनीता व आठ वर्षीय पुत्र अंकित के साथ शहर के मुहल्ला बघौरा में किराए के मकान में रहकर मजदूरी करता है। बताया गया है कि उसकी पत्नी को प्रसव होना था फिर भी उसने उसे अस्पताल में भर्ती नहीं कराया। बुधवार की शाम को उसे प्रसव पीड़ा हुई और उस घर पर ही एक पुत्र को जन्म दिया। बताया गया है कि कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ी तो पतिअजय मकान मालिक की सहायता से उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए और
पिता ग्राम लहूरा निवासी रमेश चंद्र पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही चौकी प्रभारी बृजेश सिंह ने शव को कब्जे में लिया और जांच पड़ताल के बाद पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल अभी पुलिस को कोई शिकायती पत्र नहीं दिया गया है।
