सड़क सुरक्षा के नियमो का करे पालन

Blog

विजय द्विवेदी वरिष्ठ पत्रकार

सनत कुमार बुधौलिया

उरई ।      झांसी परिक्षेत्र के उप परिवहन आयुक्त के०डी० सिंह द्वारा परिवहन कार्यालय जालौन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया और जनपद के परिवहन अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की गई। उप परिवहन आयुक्त ने जनपद जालौन में बड़ी संख्या में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की और प्रवर्तन अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि केवल जालौन में ही नहीं पूरे बुंदेलखंड में वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है क्योंकि यहां सड़क सुरक्षा के नियमों के अनुपालन की प्रवृत्ति न्यूनतम है। समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता के क्रम में, उप परिवहन आयुक्त झांसी परिक्षेत्र के०डी० सिंह ने कहा कि अब सर्दी शुरू हो रही है, और इस मौसम में कोहरे तथा विपरीत मौसम में दुर्घटनाओं की संख्या प्रायः बढ़ जाती है। इसलिए सड़क पर चलने वाले हर प्रकार के वाहन पर मानक रिफ्लेक्टिव टेप लगाया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि प्रवर्तन अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे रिफ्लेक्टिव टेप पर एक व्यापक अभियान चलाएं और यह सुनिश्चित कराएं कि वाहनों, खासकर ट्रैक्टर ट्रॉली, मालवाहनो और व्यवसायिक वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टिव टेप अवश्य लगाए जाएं ताकि घने कोहरे में वाहनों के संचालन के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
निरीक्षण के दौरान राजेश कुमार वर्मा सम्भागीय परिवहन अधिकारी झाँसी, सुरेश कुमार वरि० सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी जालौन, राजेश कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन-।) जालौन, विनय कुमार पाण्डेय यात्री/मालकर अधिकारी जालौन एवं समस्त कार्यालयी स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *