सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बांदा।
सवर्ण आर्मी के बैनर तले शुक्रवार को बांदा में सामान्य वर्ग के हितों और अधिकारों को लेकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में यह ज्ञापन अतिरिक्त जिलाधिकारी (ADM) को सौंपा गया। ज्ञापन में जातिगत आरक्षण समाप्त करने, एससी/एसटी एक्ट में संशोधन अथवा समाप्ति और सवर्ण आयोग के गठन की मांग प्रमुख रूप से की गई।
ज्ञापन में कहा गया कि आज़ादी के बाद से अब तक आरक्षण व्यवस्था जाति के आधार पर चल रही है, जबकि सामान्य वर्ग में भी गरीब और वंचित तबके के लोग हैं। आरक्षण की वर्तमान व्यवस्था के कारण अनेक प्रतिभाशाली युवाओं को सरकारी सेवाओं और अवसरों से वंचित रहना पड़ता है।
मंडल अध्यक्ष सवर्ण आर्मी उमेश तिवारी ने कहा कि —
> “सामान्य वर्ग के लोगों को भी समान अवसर मिलना चाहिए। जातिगत आरक्षण अब असमानता का कारण बन गया है। आरक्षण का आधार केवल आर्थिक स्थिति होना चाहिए, ताकि वास्तविक रूप से जरूरतमंदों को लाभ मिल सके।”
वहीं जिलाध्यक्ष दिव्यांग प्रकोष्ठ सवर्ण आर्मी सोनू करवरिया ने कहा कि —
> “एससी/एसटी एक्ट का कई बार गलत उपयोग किया जा रहा है। इस कानून में संशोधन आवश्यक है ताकि निर्दोष लोग फंसने से बच सकें और समाज में संतुलन बना रहे।”
आर.के. द्विवेदी (एडवोकेट), जिलाध्यक्ष सवर्ण आर्मी बांदा ने कहा कि —
> “सामान्य वर्ग की समस्याओं को सुनने और समाधान के लिए ‘सवर्ण आयोग’ का गठन समय की आवश्यकता है। जब तक सभी वर्गों को समान अधिकार नहीं मिलते, तब तक सच्चे सामाजिक न्याय की स्थापना संभव नहीं।”
ज्ञापन में प्रमुख रूप से निम्न मांगे रखी गईं—
1️⃣ जातिगत आरक्षण समाप्त किया जाए।
2️⃣ एससी/एसटी एक्ट में संशोधन अथवा समाप्ति की जाए।
3️⃣ सामान्य वर्ग की समस्याओं के निवारण हेतु सवर्ण आयोग का गठन किया जाए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान मंडल अध्यक्ष उमेश तिवारी, जिलाध्यक्ष दिव्यांग प्रकोष्ठ सोनू करवरिया, जिलाध्यक्ष आर.के. द्विवेदी (एडवोकेट), अमन मिश्रा जिलाध्यक्ष परशुराम सेना सुमित मिश्रा, बबलू द्विवेदी, सरस तिवारी, शुभम द्विवेदी, जिला संयोजक धर्मेंद्र मिश्रा, साकेत बिहारी, अम्विका, सूरज अवस्थी, ओमप्रकाश मिश्रा,आर एस त्रिपाठी, जगत प्रसाद, अजय शर्मा, डॉ गोकर्ण प्रसाद , कृष्णकांत मिश्रा उमेश अग्रहरि उमाकांत, अमन करवरिया, शिवाकांत मिश्रा, संदीप मिश्रा, आदित्य सिंह, कौशलेंद्र सिंह, पुष्पराज सिंह , चंद्रभाल दीक्षित, शिवनरेश तिवारी, राजेन्द्र दुबे आदित्य पांडेय, शैलू पांडेय, अम्बिका पटेरिया, श्यामबाबू त्रिपाठी, संदीप मिश्रा,राजू गुप्ता, प्रभात द्विवेदी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे
