शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनांदगांव।जयपुर राजस्थान सरकार के कृषि विभाग द्वारा 30 अक्टूबर को जयपुर में आयोजित एग्रीकल्चर इनोवेशन समिट में छत्तीसगढ़ राज्य स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री चंदूलाल साहू ने सहभागिता की।
इस महत्वपूर्ण आयोजन में उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से प्रतिनिधित्व किया। समिट में कृषि क्षेत्र में उन्नत तकनीक, नवाचार और भविष्य की खेती से जुड़ी कई अहम जानकारियाँ साझा की गईं। श्री साहू ने बताया कि इस आयोजन के दौरान विशेषज्ञों ने कृषि में नई तकनीकों, उनके उपयोग और संभावित लाभों पर विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन से प्राप्त अनुभव और ज्ञान का उपयोग छत्तीसगढ़ में कृषि क्षेत्र को और अधिक सशक्त एवं आधुनिक बनाने के लिए किया जाएगा।
श्री साहू ने बताया कि यह आयोजन निश्चित रूप से कृषि क्षेत्र में नए अवसरों और नवोन्मेषी समाधानों को तलाशने में मील का पत्थर साबित होगा।
