समाज सेवी सपा नेता ने दिव्यांग व निराश्रितों को माल्यार्पण कर वितरित किए कम्बल

Blog

 

राघवेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट

कालपी (जालौन)
सपा नेता ने अपने साथियों के साथ एक सैकड़ा विकलांग एवं गरीब लोगों को ससम्मान माल्यार्पण कर कंबल वितरण कराया । जिससे प्रशन्न लाभार्थियों ने आशीर्वाद दिया।
शनिवार के दिन हाईवे दुर्गा मंदिर चौराहा समीप मोहल्ला इन्दिरा नगर स्थित चंदेल एंड ब्रदर्स मेडिकल स्टोर पर आयोजित कंबल वितरण समारोह में सपा के वरिष्ठ नेता अमर सिंह चंदेल ने विकलांग एवं असहाय गरीबों को कंबल वितरण करते हुए कहा कि गरीबों की सेवा करना पूजा करने से कम नहीं है ऐसे कार्यक्रमों में लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए साथ में गरीबों की मदद करना मेरी आदत में शुमार है ।कोई भी व्यक्ति जो गरीबों की मदद करता है उसके परिवार में सदैव खुशी का माहौल उत्पन्न होने से कोई नहीं रोक सकता है ।उन्होंने कहा कि जो कंबल वितरण किए गए हैं वह लोग कंबल का सदुपयोग कर अपने को सर्दी से बचाएं तथा स्वस्थ पूर्वक अपने जीवन जि एं। ऑपरेशन विजय योधा संस्था के जिलाध्यक्ष रामप्रताप सिंह सेगर ने विकलांग व्यक्तियों को कंबल वितरण करते हुए कहा कि चंदेल जी ने जो कंबल वितरण का कार्यक्रम किया है वह कार्यक्रम सराहनीय है उक्त कार्यक्रम से समाजसेवी एवं गणमान्य लोगों को गरीबों की मदद करने के लिए प्रेरणा मिलती है। अतिथियों एवं सहयोगियों के साथ उक्त कार्यक्रम पर पत्रकारों को माल्यार्पण कर शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर विकलांग संघ के अध्यक्ष अखिलेश यादव फिरोज सुशील राम शंकर उमरी दिलशाद उमर अंसार प्रदीप यादव अशोक कुमार विश्वकर्मा तौहीर ताहिर नासिर मलखान निषाद आदि आधा सैकड़ा विकलांग एवं गरीब व्यक्तियों को माला पहनाकर कंबल वितरण कर स्वल्पाहार कराया गया। रोहित चंदेल ने आए हुए अतिथि एवं पत्रकारों तथा विकलांगों गरीबों का स्वागत कर आभार प्रकट किया। उक्त अवसर पर अमर सिंह चंदेल वरिष्ठ सपा नेता व संरक्षक आपरेशन विजय के सहयोग मेंराम प्रताप सिंह सेंगर जिला अध्यक्ष आपरेशन विजयप्रदीप गांधी नगर अध्यक्ष आपरेशन विजयबब्बन ठाकुर नगर अध्यक्ष विश्व हिन्दूपरिषद जिला उपाध्यक्ष आपरेशन विजय सुरेश वर्मा अध्यक्ष न्यू लोक कल्याण समितिअर्चना गुप्ता राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी महिला अधिकार मंच विश्व हिन्दूपरिषद महिलामंचरजनी सदस्य आपरेशन विजयमहिपत सिंह यादव जिला संरक्षक आपरेशन विजय सप नेता शिव बालक सिंह यादव, राजकुमार बाल्मीक, बच्चा यादव (नरेंद्र यादव)अखिलेश यादव, ओमपाल तोमर,रोहित सिंह चन्देल,मोहित सिंह चंदेल, जानू महाराज भोला शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *