ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को योगी सरकार निखारने का करने जा रही है काम*

Blog

 

 

सुनील सक्सेना की रिपोर्ट

बांदा: 20 दिसम्बर- ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को योगी सरकार निखारने का काम करने जा रही है। और इसी के क्रम में खेल विभाग एवं युवा कल्याण विभाग जूनियर एवं सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों के लिए उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग आयोजित कर रहा है। और इसी क्रम में बांदा में खेल विभाग एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जूनियर एवं सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों के लिए 2 दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। नरैनी कस्बे के विवेकानंद इंटर कॉलेज में शनिवार से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें एथलीट, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, कुश्ती व कबड्डी समेत कई खेल प्रतियोगिताएं हुई। और इस क्षेत्र के दर्जनों विद्यालयों से सैकड़ो की संख्या में बच्चे इसमें शामिल हुए। खेल प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग के लिए 16 साल से 20 साल तक आयु की सीमा रखी गई है। तो वही सीनियर वर्ग के लिए 20 साल से अधिक उम्र के बच्चों को रखा गया है।

*नरैनी के विवेकानंद इतर कालेज में हुई खेल प्रतियोगिताएं*

नरैनी कस्बे के विवेकानंद इंटर कॉलेज में शनिवार को युवा कल्याण विभाग व खेल विभाग के द्वारा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। और खेल प्रतियोगिताओं के शुभारंभ के अवसर पर नरैनी विधानसभा के स्थानीय जनप्रतिनिधि व उप जिलाधिकारी समेत कई अधिकारी व सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। जहां पर कई खेल प्रतियोगिताएं हुई और यहां पर आए हुए लोगों ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। वहीं जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने बताया कि सरकार ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतियोगिताओं को आगे ले जाने के लिए इस तरह के आयोजन करा रही है। जिससे कि खिलाड़ी अपने जिले का, प्रदेश का और देश का नाम रोशन कर सकें। और इसी के क्रम में आज से दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का यहां पर आयोजन करवाया जा रहा है।

*प्रतियोगिता के समापन दिन पर विजेता खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित*

क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि विवेकानंद इंटर कॉलेज में आज से 2 दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। जिसमें इस क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के बच्चे खेल प्रतियोगिताओं में शामिल हुए हैं। और यहां पर वॉलीबॉल, एथलीट, बैडमिंटन, कुश्ती व कबड्डी समेत कई खेल प्रतियोगिताएं हुई हैं। वहीं रविवार को खेल प्रतियोगिताओं का समापन होना है और विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।

*स्वस्थ युवा, सशक्त समाज और आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव हैं*

नरैनी विधानसभा की विधायक ओममणि वर्मा ने बताया कि आज विधानसभा क्षेत्र नरैनी अंतर्गत विवेकानंद इंटर कॉलेज, नरैनी में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग (UPRSL) 2025–26 के तहत आयोजित विधायक खेल स्पर्धा कार्यक्रम में सहभागिता कर ग्रामीण युवाओं के उत्साह, अनुशासन और खेल भावना को नज़दीक से देखने का अवसर प्राप्त हुआ है। यह कार्यक्रम केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि ग्रामीण प्रतिभाओं को पहचान, मंच और आगे बढ़ने का आत्मविश्वास देने की सार्थक पहल है। एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, बैडमिंटन जैसी खेल विधाओं में खिलाड़ियों का जोश यह दर्शाता है कि हमारे गाँवों की मिट्टी में अपार प्रतिभा छिपी है। वहीं खिलाड़ियों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। इन्होंने कहा कि स्वस्थ युवा, सशक्त समाज और आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *