सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
बांदा। सेवर्स ऑफ लाइफ संस्था के मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना ने बताया कि आज सुबह अध्यक्ष सलमान खान को जानकारी मिली कि जिला अस्पताल में 2 साल की बेटी जो बीमारी से ग्रसित है उसे रक्त की आवश्यकता है परिवार में रक्त देने को हमारे पास कोई भी व्यक्ति नहीं है कृपया मेरी मदद करें। डिमांड ग्रुप में डालते ही अभय प्रताप सिंह प्रिंस जो भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष हैं उन्होंने तुरंत कॉल करके ब्लड बैंक आने की बात कही और ब्लड बैंक में साथियों के साथ आकर 2 साल की मासूम बच्ची को रक्तदान कर उसको जीवन दान दिया।
उन्होंने की है कि आज हमारे अग्रज सदर विधायक श्री प्रकाश द्विवेदी जी के अवसर पर आज से ही मैं प्रण करता हूं कि प्रत्येक 5 माह के अंतराल में सेवर्स ऑफ लाइफ संस्था से जुड़कर हर जरूरतमंद को रक्तदान करने का संकल्प लेता हूं। इसके पूर्व में भी 2 बार रक्तदान कर चुका हूं।हम सभी अभय प्रताप सिंह (प्रिंस)के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और समाज में जरूरतमंदों की मदद के लिए जो उन्होंने संकल्प लिया है पूर्ण हो कामना करते हैं। रक्तदान के अवसर पर स्वर्ण सिंह सोनू ब्लॉक प्रमुख,
सेवर्स ऑफ़ लाइफ के अध्यक्ष सलमान खान,सलाहकार/मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना,विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ जी,देवांश द्विवेदी जी, सीएमएम डॉ0 के.कुमार,डॉ0 प्रदीप कुमार सिंह अवनी परिधि,भाजपा नेता आलोक सिंह,भाजपा नेता देवेश कुमार मोनू , श्लोक द्विवेदी, प्रमोद द्विवेदी,पंकज जायसवाल,प्रमोद यादव सहित कई पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
