सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
N दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में टैलेंट सर्च लीग जूनियर चैंपियन (Talent Search League Junior Champ) 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ, जिसमे पहला मैच 12 वर्षीय खिलाड़ियों का S G S Vs LPCA के मध्य खेल गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए SGS के टीम 19.5 ओवरों में केवल 90 रन ही बना सकी, सर्वाधिक रन ईशान ने 17 रन बनाए।
LPCA की तरफ से सार्वाधिक विकेट सूर्यांश ने 4 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी LPCA ने यह लक्ष्य केवल 13 ओवरों में हासिल कर लिया। सर्वाधिक रन देवांश ने 20 रन बनाए।
SGS की तरह से सर्वाधिक विकेट रॉनित सिंह ने 3 विकेट लिए।
आज के मैच के मुख्य अतिथि श्री अम्बर गुप्ता जी, चेयरमैन दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, प्रोफेसर सुनील कुमार जी, टैलेंट सर्च लीग जूनियर चैंप्स के अध्यक्ष ललित प्रताप, उपाध्यक्ष मनीष माधव जी रहे।
