रिपोर्ट – ओमप्रकाश उदैनियां
गाजियाबाद कमिश्नरेट थाना शालीमार गार्डन कमिश्नरेट के परिसर का जीर्णोद्धार एवं नवनिर्माण कार्यो का उदघाटन पुलिस आयुक्त जे रविन्दर गौड ने किया! इस दौरान मंचस्थ रहे अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध केशव कुमार चौधरी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था एवं अपराध आलोक प्रियदर्शी! उदघाटन के दौरान उपस्थित जनो को सम्बोधित करते हुये पुलिस आयुक्त जे रविन्दर ने कहा थाना परिसर हो या अन्य कोई संस्थान या सरकारी भवन सभी जगह व्यवस्थाये अच्छी और व्यवस्थित होनी चाहिये! ऐसे आयोजनों मे पुलिस, प्रेस और पब्लिक साथ रहकर एक दूसरे के सहयोगी बनते है! अतिरिक्त पुलिस आयुक्त केशव कुमार चौधरी ने कहा कि पुलिस , प्रेस और पब्लिक एक दूसरे के पूरक है सभी को एक दूसरे का सहयोग कर समाज को सही दिशा देनी होगी! प्रभारी निरीक्षक थाना शालीमार गार्डन बृजेश कुमार ने आये हुये अतिथियो का आभार ज्ञापित किया!
